
फंसे वाहन चालकों के निकल रहे आंसू
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। लोकसभा चुनाव सामने है लगातार मंचो से विकास की गाथाएं सुनाई जा रही है लेकिन कितना विकास हुआ ये तस्वीर मे दिखाई दे रहा है।सलेमपुर नगर के चेरो रोड की सड़क जो सांसद के घर से महज दो सौ मीटर पर है ।जो सलेमपुर से चेरो तक जाती है। यह मार्ग मार्ग सांसद सलेमपुर के गांव माथापार से होकर ही गुजरता है।हालाकि सड़को की जाल फैलाने की बात प्रतिदिन मंचो से बोला जाता है । लेकिन हकीकत ये है की समूचे सलेमपुर kshetra मे सड़क की दशा खराब है।आपको बता दे की रविवार की शाम थोड़े बादल क्या बरस गए ,सलेमपुर मे मानो बाढ़ का दृश्य दिखने लगा ,साइकिल ,ठेला या मोटरसाइकिल तो दूर कार तथा बड़े चक्को की गाड़ियां तक निकालना मुस्किल हो गया।
More Stories
फखरपुर थाना क्षेत्र के भींवारा गांव में दबंगों का आतंक, चकरोड पर अवैध कब्जा
“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत सुखपुरा इंटर कॉलेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजितछात्रों में पर्यावरण संरक्षण व भावनात्मक जुड़ाव का संदेश
एडीएम प्रशासन सहदेव कुमार मिश्र ने संभाला पदभार