Wednesday, December 3, 2025
Homeउत्तर प्रदेशयू.के. रॉयल अवार्ड विनर आरती ने डीएम से की भेंट,घर पहुंचने पर...

यू.के. रॉयल अवार्ड विनर आरती ने डीएम से की भेंट,घर पहुंचने पर आरती का हुआ ज़ोरदार स्वागत

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के विकास खण्ड रिसिया की ग्राम पंचायत बभनी सैदा निवासी पिंक ई-रिक्शा चालक लन्दन में प्रिंस ट्रस्ट के द्वारा यू.के. रॉयल अवार्ड प्राप्त करने के उपरान्त सोमवार को जनपद पहुंच गई है,जनपद पहुंचने पर रिक्शा चालक आरती ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी मोनिका रानी से भेंट की। डीएम मोनिका रानी ने यू.के. रॉयल अवार्ड से सम्मानित होने पर आरती को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेंट कर बधाई दी तथा अपने हाथों से मिष्ठान खिलाकर आरती का मुंह मीठा कराया। डीएम ने आरती से कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने से अब आप ज़िले की महिलाओं के रोल मॉडल बन गई हैं। उन्होंने आरती का आहवान किया कि आकांक्षात्मक जिले की अधिक से अधिक महिलाओं स्वावलाम्बन के लिए प्रेरित करें। उल्लेखनीय है कि अपने गांव पहुंचने पर परिवार के साथ-साथ ग्रामवासियों ने पूरी गर्मजोशी के साथ परम्परागत ढंग से घर आयी बेटी का स्वागत कर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ग्राम का मान बढ़ाने के लिए बधाई दी, इस अवसर पर गांव में एक समारोह आयोजित कर ग्राम प्रधान व अन्य द्वारा आरती को सम्मानित भी किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments