December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भीषण तपन व उमस भरी गर्मी से उल्टी,दस्त, डायरिया व गले में खराश से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ी : डा०चन्द्र प्रकाश सिंह

उतरौला,बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा) भीषण तपन व उमस भरी गर्मी से आमजन परेशान हैं।आलम यह है कि सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है।बहुत ही आवश्यक कार्यों से लोग घर से बाहर निकल रहे हैं।प्रचंड गर्मी के चलते लोग बीमार पड़ रहे हैं अस्पतालों में भारी भीड़ जमा हो रही है।इसमें सर्दी,जुखाम,डायरिया से पीड़ित मरीजों की संख्या अधिक रहती है।सीएचसी उतरौला पर सोमवार को पांच सौ से अधिक मरीजों की ओडीपी देखी ग‌ई।स्वास्थ अधीक्षक डा०चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि बेतहाशा गर्मी के चलते मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। उल्टी,दस्त और डायरिया व गले में खराश से पीड़ित मरीज अधिक आ रहे हैं।उन्होंने बताया कि गर्मी में बाहर निकलने से बचना चाहिए तथा बासी भोजन एंव कटे फटे फल का सेवन कदापि न करें, पानी अधिक मात्रा में पीना चाहिए फ्रिज में रखे अधिक ठंडे पानी के सेवन से सर्दी,जुखाम व गले में खराश जैसी समस्या उत्पन्न होती है।घर निकलते समय पूरी आस्तीन के कपड़े व सर पर रूमाल से ढककर ही बाहर निकलें जिससे लू से बचा जा सके।