Thursday, December 25, 2025
Homeमहाराष्ट्रमोहन नगर सोमैय्या नाला जाम

मोहन नगर सोमैय्या नाला जाम


फैला गंदगी का अम्बार

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)
मुंबई मे बारिश कुछ ही दिनो मे आने को है, ऐसे मे विद्याविहार पूर्व के मोहन नगर इलाके के सोमय्या नाला को पुरी तरह भरा पाया गया।
इस नाले की मुंबई महानगर पालिका,रेल्वे द्वारा जल्दी से साफ सफाई की जाये ऐसी मांग शिवसेना उद्धव बाळासाहेब ठाकरे पार्टी की ओर से की गयी है। विभागप्रमुख सुरेश पाटील की अंगवाई मे उपविभागप्रमुख चंद्रपाल चंदेलिया की देखरेख मे मा.उपविभागप्रमुख प्रकाशवाणी ,सह समन्व्यक प्रसाद कामतेकर, विलास लीगाडे,काँग्रेस पक्षाचे कमलेश कपासी,सचिन भांगे,चंद्रकांत हळदणकर व शिवसैनिक नाला सफाई देखने के लिये पहूचे और नाले को तुरंत साफ करने की मांग की है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments