Thursday, December 25, 2025
Homeउत्तर प्रदेशरास्ते के विवाद को लेकर दो पट्टीदारोंमे हुई जमकर मार-पीट

रास्ते के विवाद को लेकर दो पट्टीदारोंमे हुई जमकर मार-पीट

मारपीट के दौरान दोनो पक्षों मे लाठी-डंडों के साथ धारदार हथियार भी जमकर चले, पांच लोग हुए बुरी तरह जख्मी

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।परसा मलिक थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रेहरा टोला महुलानी में सोमवार की दोपहर मे दो पट्टीदारों में रास्ते की जमीन को लेकर जमकर लाठी- डंडे व धारदार हथियार से मार-पीट हुई जिसमे प्रथम पक्ष से प्रभावती पत्नी रामदीन 55 , सोनू पुत्र रामदीन 22 व दूसरे पक्ष से जितेन्द्र पासवान पुत्र अदालत 26 अदालत पुत्र बलिराम 60व सरोज पत्नी मनोज पासवान 26 लहू-लुहान हो गए। धारदार हथियार के वार से किसी का सर फटा,तो किसी का हाथ, पैर,पेट मे गहरा जख्म हो गया है।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रतनपुर सीएचसी ले गई जहां से पांचों घायलों की हालत नाजुक देख उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
इस सन्दर्भ मे थानाध्यक्ष परसा मलिक प्रिंस कुमार का कहना है कि रास्ते के विवाद को लेकर दो पट्टीदारों मे मार-पीट हुई है। घायलों का इलाज कराया जा रहा है। मामले की जांच पड़ताल कर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments