December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मतदान हेतु पोलिंग पार्टियां रवाना

डीएम व एसपी ने किया भौतिक निरीक्षण

बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)
प्रेक्षक सामान्य, जिलाधिकारी बलरामपुर व पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा 6वें चरण के मतदान हेतु बड़ा परेड ग्राउन्ड बलरामपुर से रवाना हो रही पोलिंग पार्टियों का क्रमवार भौतिक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर पोलिंग पार्टियों के सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। बताते चलें कि शुक्रवार को प्रेक्षक सामान्य किशोर कुमार, जिलाधिकारी बलरामपुर अरविन्द सिंह व पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लोक सभा श्रावस्ती यूपी-58 के जनपद बलरामपुर में 6वें चरण के मतदान हेतु पोलिंग पार्टियों को बड़ा परेड ग्राउंड जनपद बलरामपुर से चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु रवाना किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी बलरामपुर अरविन्द सिंह द्वारा बताया कि लोक सभा श्रावस्ती-58 के जनपद बलरामपुर में कल दिनांक 25 मई 2024 को 709 पोलिंग सेंटर तथा 1260 बूथों पर चुनाव होंगे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एवं समस्त सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।