November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एसएसबी व पुलिस के संयुक्त टीम ने अन्तर्राष्ट्रीय शराब के साथ महिला को किया गिरफ्तार

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। 42 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के सीमा चौकी रूपईडीहा के द्वारा समय लगभग गंगा सिंह उदावत कमान्डेंट के निर्देशन में सीमा चौकी के कार्मिक तथा पुलिस के साथ संयुक्त गश्त के दौरान सीमा स्तम्भ संख्या 651/02 से 100 मीटर भारतीय क्षेत्र में एक लड़की जो सिर पर बोरी में कुछ सामान रख कर नेपाल से भारत की तरफ आ रही थी अचानक गश्त दल को देखते ही वह लौटकर नेपाल की तरफ जाने लगी, सक के आधार पर गश्त दल के द्वारा मौके पर उसको रोका गया और पूछ-ताछ किया गया संभावित अभियुक्त ने घबराते हुए अपना नाम खुशबू, उम्र- 20 वर्ष पिता- सुरेश, निवासी- पुरानी बाजार बाबागंज रुपईडीहा बताया जिसपर युवती ने बताया कि बोरी में 150 बोतल कर्णाली सोफी नेपाली शराब हैं । जो नेपाल से कम दामो में खरीद कर भारत, अपने स्थानीय गाँव में अधिक दामो में बेच कर कुछ रूपये कमाती हूं जो मेरे जीविकोपार्जन का सहारा हैं । बरामद 150 बोतल कर्णाली सोफी नेपाली शराब एवं अभियुक्त युवती को सर्वोच्च न्यायलय व मानवाधिकार के निर्देशो का पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा सभी आवश्यक औपचारिकता विधिवत रूप से पूर्ण करने के उपरान्त स्थानीय पुलिस थाना रुपईडीहा को अग्रिम कार्रवाई हेतु सुपुर्द कर दिया । गश्ती दल में सामिल एसएसबी के कार्मिक मु.आ. फागू सा, आरक्षी उपेंदर कुमार,शैलेंदर कुमार आ.महिला -नेहा यादव, श्वेता जायसवाल तथा पुलिस बल के कार्मिक उप निरीक्षक संतोष कुमार यादव,उप निरीक्षक महिला रोशनी वर्मा ,आरक्षी महिला नीलम यादव गश्ती दल में सामिल रहे । 42 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमान्डेंट गंगा सिंह उदावत के द्वारा बताया गया कि भारत नेपाल सीमा पर बढ़ते अवैध शराब की तस्करी की रोक थाम, विक्री, निष्कर्षण तथा पूर्ण रूप से लगाम लगाने के लिये कार्मिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है जिनके द्वारा 24 घंटे सीमा पर चौकसी बरती जा रही है तथा सीमावर्ती जनता से अपील की गई की इस प्रकार के मादक पदार्थो की अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के बारे में सूचित करें ताकि अपने समाज व युवा पीढ़ी को खोखला होने से बचाया जा सके।