आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सरकार से की मांग मुख्य सचिव तथा डीजीपी को लिखा पत्र
लखनऊ(राष्ट्र की परम्परा) पुलिस की बर्बरता से देवरिया के बरहज थाना क्षेत्र के सतराव चौकी इंचार्ज द्वारा एक व्यक्ति की बेरहमी से पीटने पर हुए मृत्यु के संदर्भ में आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने परिजनों को क्षतिपूर्ति देने और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग पत्र लिख कर की ।आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव तथा डीजीपी को पत्र लिखकर बरहज थाना क्षेत्र के सतरांव चौकी अंतर्गत चौकी इंचार्ज वीरेंद्र कुशवाहा तथा अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा दद्दन यादव की पिटाई से मौत के मामले में दोषी पुलिस कर्मियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को इस प्रकरण में एक करोड रुपए की क्षतिपूर्ति दिए जाने की भी मांग की है। अमिताभ ठाकुर कहा कि प्रकरण में त्वरित कार्रवाई नहीं होने पर आजाद अधिकार सेना इस मामले में हर संभव विधिक विरोध प्रदर्शन करेगी।
More Stories
देवरिया पुलिस का मिशन शक्ति अभियान जारी, महिला सुरक्षा को लेकर किया गया जागरूकता कार्यक्रम
हेरिटेज स्कूल में छात्रों को दिया गया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण
सहभागिता योजना के आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करें – डीएम