Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशशरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

बरहज/ देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
रविवार को पटेल नगर पश्चिमी स्थित पुरानी संगत पीठ से शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर हाथी घोड़े व गाजे बाजे के साथ नगर की मुख्य सड़को पर पुरानी संगत पीठ के पीठाधीश्वर महंत परमेश्वर दास के नेतृत्व में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।
इस शोभा यात्रा में श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर की झांकी को सुंदरता के साथ दिखाया गया जबकि सभी गुरुओ के चित्र को छोटी गाड़ियों पर रखकर पूरे नगर में घुमाया गया, तथा कलाकारों द्वारा राधे कृष्ण की नृत्य का मनमोहक दृश्य ने लोगो का मन मोह लिया।
शोभा यात्रा में सैकड़ो की संख्या सम्मनित लोग मौजूद रहे इस भव्य शोभायात्रा को नगर की प्रमुख सड़को पर हाथी घोड़े व गाजे बाजे तथा मनमोहक झांकियों के साथ घुमाया गया तथा पुनः पुरानी संगत पीठ में स्थगित किया गया। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन के द्वारा लोगों की सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए पुख्ता इंतजाम किया गया था। शोभायात्रा में प्रशासन मैं क्षेत्राधिकारी पंचम लाल, थाना अध्यक्ष बरहज जयशंकर मिश्र, के साथ अनेक पुलिस बल मौजूद रहे इस यात्रा में महंत परमेश्वर दास के साथ शैलेन्द्र सिंह (टुन्नू) गुड्डू पहलवान, अरुण सिंह,जितेश पाण्डेय, विशाल कुमार,शिवम,रामेश्वर यादव,अमर सिंह, अशोक श्रीवास्तव, हरिंदर विश्वकर्मा, धर्मेंद्र निषाद,चन्दन पाण्डेय, अमित पाण्डेय, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments