Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजिले में अखिलेश की सभा में हंगामा, मंच तक पहुंचे कार्यकर्ता

जिले में अखिलेश की सभा में हंगामा, मंच तक पहुंचे कार्यकर्ता

भाजपा सरकारें नाकाम: अखिलेश यादव

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l जिले में समाजवादी पार्टी के लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित करने आए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की सभा में उस समय हंगामा हो गया जब बैरिकेडिंग तोड़कर कुछ उत्साही समर्थक मंच तक पहुंच गएl जिससे भगदड़ का माहौल बन गयाl इसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और मंच के पास से लोगों को हटायाl
सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सपा उम्मीदवार लक्ष्मी कांत पप्पू निषाद के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करने से पहले ही सभा स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा थीl जैसे ही अखिलेश मंच पर पहुंचकर सभा को संबोधित करने लगे, इसी दौरान सपा कार्यकर्ता बेकाबू हो गए और बैरिकेडिंग को तोड़कर मंच के पास पहुंच गएl इसके बाद तो अफरताफरी का माहौल हो गयाl किसी तरह पुलिस ने मोर्चा को संभालते हुए लोगों को तितर बितर करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को सुरक्षा घेरे में ले लियाl
जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और उसकी नाकामियां गिनाईंl दावा किया कि इस बार केंद्र में इंडी गठबंधन की सरकार बनेगीl इस दौरान हज़ारों लोग उपस्थित रहेl

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments