
वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)
भीषण गर्मी में यात्रियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(कैरेज एण्ड वैगन ) अनुभव पाठक के नेतृत्व में वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर, पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एण्ड गाइड जिला संघ के सदस्यों द्वारा जल सेवा अभियान चलाकर गर्मी से राहत के लिए मंडल के प्रमुख स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनों के जनरल कोच में यात्रियों तक पानी पहुँचाया जा रहा है ।
इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ वाराणसी शाखा मऊ द्वारा सोमवार 20/5/2024 मऊ रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली गाड़ियों में ग्रीष्म कालीन सेवा कार्य के अंतर्गत सामान्य श्रेणी के रेल यात्रियों को पानी पिलाकर उनकी प्यास बुझाई ।
इसके साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ- वाराणसी यूनिट राम बाजपेई ग्रुप के रोवर्स, लीडर्स एवं जिला संघ – लखनऊ के एच डब्लू बी गाइडर ने भारत स्काउट गाइड और यूनिसेफ द्वारा चलाए जा रहे जलवायु परिवर्तन के विषय सी एल ए पी के अंतर्गत मिशन लाइफ के पॉइंट नं 5 रिड्यूस वेस्ट पर आम जनता को हाथ से बनाये गये पोस्टरों के मध्य से जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में हिमांशु भारद्वाज, भानु पटेल, नितेश भारती, आकाश पटेल, विशाल पटेल, तेजस मौर्या, संदीप कुमार मिश्रा, शिवम यादव,काशीनाथ, प्रियांका महाराज समेत कुल 10 सदस्य शामिल रहे ।
More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’