
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। महराजगंज डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के दिशा निर्देशन में कलर बेल्ट प्रोमोशन टेस्ट का आयोजन जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम, महराजगंज के प्रांगण में आयोजित किया गया। 50 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। व्हाइट टू येलो बेल्ट में राजनंदिनी वर्मा, हार्दिक अहिरवार, वरालिक सिंह, अराध्या पटेल, कृष्णा साहनी, अथर्व राय, करन राज विश्वकर्मा, आयुष कुमार, जुनैद अली, अंशुमान, शिवांश, आलोक कुमार वर्मा उत्तीर्ण रहे।येलो टू ग्रीन बेल्ट में अनमेश प्रताप सिंह, शिवांगी चौहान, आस्था, प्रांजल सिंह, अभय साहनी, रुद्रांश प्रताप सिंह, प्रीतीश प्रकाश, राहुल साहनी, प्रजन्य प्रताप सिंह उत्तीर्ण रहे।ग्रीन टू ग्रीन बेल्ट में कृष्णा चौहान, सिद्धार्थ जायसवाल, मुस्कान यादव, साध्वी चौरसिया, अंशिका पटेल, बीरू चौहान, रंजीत, अभ्युदय जायसवाल ग्रीन 1 टू ब्लू बेल्ट में नीतू यादव।
ब्लू 1 टू रेड बेल्ट में मयंक कुमार गुप्ता जबकि रेड 1 टू ब्लैक बेल्ट में नागेश्वर विश्वकर्मा, अंशल प्रियदर्शी, तन्मय प्रियदर्शी, मुस्कान कुमारी उत्तीर्ण रहे।
परीक्षक के रूप में महराजगंज ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अभिषेक कुमार विश्वकर्मा एवं रिजवान अहमद फैजी रहे। इस दौरान प्रशिक्षक फराज अहमद, आकाश चौधरी, खिलाड़ी ममता कुमारी, राधिका गौंड, अरशद अली, अफजल अली सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।
More Stories
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
साइको अपराधी गिरफ्तार
घघरा नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर एवं नायब तहसीलदार