
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आने जाने वाले वाहनों की सघन जांच के लिए लगाई गई एफएसटी की टीम ने जांच अभियान की रफ्तार को तेज कर दिया है। रविवार को परसा मलिक थाना क्षेत्र के कुकेसर चौराहा व महावनाले पर एफएसटी की टीम संघन जांच करते हुए नजर आई। परसा मलिक थाना क्षेत्र के नौतनवां ठूठीबारी मुख्य मार्ग के कुकेसर चौराहे पर रविवार की शाम को एफएसटी टीम के सेक्टर मजिस्ट्रेट संतोष कुमार बर्मा के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव को देखते हुए चार पहिया वाहनों की संघन जांच किया गया। इस दौरान टीम आने जाने वाली हर चारपहिया वाहनों की जांच करती नजर आई।
एफएसटी टीम में उपनिरीक्षक शिवम् राय, कांस्टेबल अवनीश यादव, धर्मेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहें।
More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’