
अब तक 260 कार्मिकों ने डाक मत पत्र से मतदान किया जबकि 1099 कार्मिकों को ईडीसी जारी किया गया
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। लोक सभा समान्य निर्वाचन-2024 में लगे पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय का द्वितीय प्रशिक्षण एचआरपीजी कॉलेज खलीलाबाद में चल रहा है। निर्वाचन ड्यूटी में लगे कार्मिकों को डाक मत पत्र एवं ईडीसी से मतदान की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है।
इसी क्रम में एचआरपीजी कॉलेज खलीलाबाद के कक्ष संख्या 01 में विधानसभा मेहदावल का फैसिलिटेशन सेंटर बना है जबकि विज्ञान संकाय में खलीलाबाद एवं धनघटा विधानसभा का फैसिलिटेशन सेंटर बनाया गया है। फैसिलिटेशन सेंटर पर आज प्रशिक्षण के पांचवें दिवस को विधानसभा खलीलाबाद में 03, विधानसभा धनघटा में 01 एवं विधानसभा मेहदावल में 02 कार्मिकों के द्वारा डाक मत पत्र से मतदान किया गया। जबकि विधानसभा मेहदावल के 319, विधान सभा खलीलाबाद के 180 तथा धनघटा के 224 कार्मिकों ने इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट के लिए प्रारूप-12 क पर आवेदन किया गया, जिसके क्रम में संबंधित कार्मिकों को प्रारूप-12 ख पर निर्वाचन ड्यूटी प्रमाण पत्र निर्गत किया गया है, जिसके आधार पर संबंधित कार्मिक अपने निर्वाचन ड्यूटी वाले बूथ पर ईवीएम से मतदान करेंगे। अब तक 260 कार्मिकों न डाक मत पत्र से मतदान किया जबकि 1099 कार्मिकों को निर्वाचन ड्यूटी प्रमाण पत्र जारी किया गया है। फैसिलिटेशन सेंटर दिनांक 19 मई तक संचालित रहेंगे। निर्वाचन ड्यूटी में लगे कार्मिक ईडीसी से मतदान हेतु अपनी एपिक एवं निर्वाचन ड्यूटी आदेश की छाया प्रति के साथ प्रारूप-12 क पर आवेदन कर अपने विधानसभा के फैसिलिटेशन सेंटर पर निर्वाचन ड्यूटी आदेश के साथ आवेदन करेंगे, उनको प्रारूप-12 ख पर निर्वाचन ड्यूटी प्रमाण पत्र प्राप्त होगा, जिससे वह अपनी निर्वाचन ड्यूटी वाले बूथ पर ईवीएम से मतदान कर सकते हैं।


More Stories
सीएम आवास के बाहर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान
मुख्य सचिव शशिप्रकाश गोयल स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर, एपीसी दीपक कुमार को मिला अतिरिक्त प्रभार
मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार R P सिंह हटाए गए, अंजना सिरोही को अतिरिक्त प्रभार