Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशप्रवीण के समर्थन में भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी ने मांगे वोट

प्रवीण के समर्थन में भाजपा नेता वैभव चतुर्वेदी ने मांगे वोट

कांग्रेस के 70 वर्ष बनाम 10 वर्ष के कार्यों को लोगो के समक्ष रखा

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता वैभव चतुर्वेदी पिछले कई दिनों से संत कबीर नगर संसदीय क्षेत्र में सक्रिय है। कोनी, कम्हरिया, सिकरौरा आदि गांवों सहित नगर पंचायत धनघटा, मेहदावल क्षेत्र का दौरा कर भाजपा प्रत्याशी ई. प्रवीण निषाद, निवर्तमान सांसद के पक्ष में मतदान करने की अपील की है। बुधवार को उन्होंने कोनी में आयोजित सम्मान समारोह में भाग लिया। तो गुरुवार को धनघटा सहित विभिन्न इलाकों के दौरे के दौरान उन्होंने भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील किया।
इसीक्रम मे शुक्रवार को क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजीव राय, विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी के साथ वैभव चतुर्वेदी ने भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी ई प्रवीण निषाद व कार्यकर्ताओं के साथ नगर भ्रमण करते हुए युवाओं, व्यापारी बंधुओ व आम जनमानस से पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील किया।
उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से किए गए विभिन्न कार्यों को लोगों के बीच रखा। श्री चतुर्वेदी ने कांग्रेस के 70 वर्षों बनाम 10 वर्षो के कार्यों को लोगो के समक्ष रखा।
इस इस अवसर पर पार्टी प्रत्याशी ई. प्रवीण कुमार निषाद, ई. सुधांशु सिंह, नागेंद्र मौर्य, प्रमोद शर्मा सहित सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments