Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशयूपी बिहार बार्डर बीच चौराहे पर भरे बजार एक खड़े वाहन बाइक...

यूपी बिहार बार्डर बीच चौराहे पर भरे बजार एक खड़े वाहन बाइक भिड़ंत में दो घायल

भाटपार रानी देवरिया
(राष्ट्र की परम्परा )

यूपी बिहार सीमा पर रामपुर बुजुर्ग चौराहे पर 17 मई 024 की साम को दो मोटरसाइकिल सवार युवक अनियंत्रित हो सड़क किनारे खड़ी एक गाड़ी में जा भिड़े जहां BR/29 E 6946 नम्बर के उनके मोटर साइकिल का अगला दोनों साकर टूट कर अगला पहिया ही अलग हो गया।वहीं ठोकर खा कर दोनों सवार गम्भीर रूप में घायल हो गए ।

जिसमें रहीश एवं कमरे आलम नाम के मोटर साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे बनकटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्थानीय लोगों के मदद से ले जाया गया जहां गंभीर इलाज की सुविधा नहीं रहने एवं बगल के 32 बेड के सीएचसी बनकटा भुंडवार पर डाक्टर, इमरजेंसी इलाज , ओपीडी इलाज, पैथलाजी जांच आदि कुछ भी विगत 10 वर्षों से क्षेत्र के सलेमपुर लोकसभा सांसद रविंदर कुशवाहा के कार्यकाल में नहीं दिला पाने के कारण से यह अस्पताल मृत प्राय है।
अतः दोनों घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर देवरिया ले कर जाया गया जहां युवकों की गंभीर हालत में मेडिकल कालेज देवरिया में इलाज होने की खबर है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments