Saturday, November 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशएलपीजी सुरक्षा एवं रख-रखाव के लिए फील्ड अधिकारी ने छात्रों को दिए...

एलपीजी सुरक्षा एवं रख-रखाव के लिए फील्ड अधिकारी ने छात्रों को दिए टिप्स

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। बहराइच गैस सर्विस द्वारा शहर के प्रतिष्ठित बाल सिक्षा निकेतन स्कूल में सुरक्षा कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमे इण्डियन आयल के फील्ड अधिकारी विवेक कुमार शुक्ला ने छात्रों को एलपीजी की सुरक्षा एवं रख-रखाव के बारे में विस्तार से समझाया और उन्होंने बताया कि गैस सिलेंडर अति संवेदनशील वस्तु है उसके साथ इस्तेमाल होने वाले वस्तु आई एस आई मार्क के साथ होने चाहिए तथा सिलिंडर की हाउस पाइप समय समय पर चेक करना चाहिए। उन्होंने आगे बताया कि इण्डियन आयल कंपनी द्वारा एक आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर है 1906 जिससे सिलिंडर लीकेज की कंप्लेन की जा सकती है एवं उसका निवारण निशुल्क किया जाएगा।इस दौरान कंपनी के द्वारा नई कम्पोजिट सिलिंडर के बारे में बताया जो कि दस कीलों का रहेगा जिसके कारण वजन में उसे उठाना आराम रहेगा जिससे महिलाओं के उपयोग में सहायता मिलेगी। इस अवसर पर बाल शिक्षा निकेतन की प्रधानाचार्या अर्चना मराठे सहित विद्यालय शिक्षक, गैस सर्विस स्टाफ मौजूद रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments