Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपरीक्षा परिणाम जल्द घोषित करने की दिशा में कार्य करें विभागाध्यक्ष

परीक्षा परिणाम जल्द घोषित करने की दिशा में कार्य करें विभागाध्यक्ष

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय कि कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन की अध्यक्षता में सभी विभाग अध्यक्षों एवं संकाय अध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित वृहस्पतिवार को सम्पन्न हुई।
बैठक में कुलपति ने जोर देते हुए कहा कि जल्द से जल्द सभी विभाग आंतरिक एवं वाह्य मूल्यांकन कराकर परिणाम घोषित करने की दिशा में कार्य करें।
इसके साथ ही कुलपति ने कहा कि इन गर्मियों की छुट्टी में सभी कक्षाओं की समय सारणी तथा पाठ्यक्रम तैयार कर लिया जाए जिससे आगामी शैक्षिक सत्र को सुचारू रूप से सुनिश्चित किया जाए।
ग्रीष्म अवकाश का उपयोग शिक्षक तथा शोधकर्ता गुणवत्तापूर्ण शोध पत्र प्रकाशित करने में करें
बैठक में कुलपति प्रो. टंडन ने सुझाव देते हुए कहा कि ग्रीष्म अवकाश में सभी शिक्षक तथा शोधकर्ता शोध कार्य तथा शोध प्रोजेक्ट पर कार्य करें जिससे बेहतर शोध पत्र प्रकाशित किए जाएं।
विभागाध्यक्षों की बैठक में कुलपति ने कहा कि गर्मियों की छुट्टी में जिन विभागों में पेयजल तथा टॉयलेट की समस्या है उनको दूर किया जाए। इस दिशा में सभी विभागाध्यक्ष कार्य करें जिससे आगामी शैक्षिक सत्र में विद्यार्थियों को असुविधा न हो।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments