December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रिपब्लिकन सेना ने महागठबंधन की उम्मीदवार यामिनी जाधव को दिया समर्थन

रिपब्लिकन सेना के अध्यक्ष आनंदराज आंबेडकर ने शुभकामनाएं दीं

मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)
रिपब्लिकन सेना ने दक्षिण मुंबई की महायुति की उम्मीदवार यामिनी जाधव को समर्थन दिया है। रिपब्लिकन सेना के अध्यक्ष आनंदराज आंबेडकर ने यामिनी जाधव से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर यशवन्त जाधव एवं रिपब्लिकन सेना के पदाधिकारी उपस्थित थे। यामिनी जाधव ही भीमाची लेक आहे। यामिनी जाधव कोकण निवासियों की मातृ संस्था बौद्धजन पंचायत समिति की सदस्य हैं। इस मौके पर आनंदराज अंबेडकर ने कहा कि समिति के लिए यामिनी जाधव ने काफी मदद की थी। विधायक की तरह लोकसभा में उत्कृष्ट सांसद बनेंगी, ऐसी शुभकामनाएं आनंदराज आंबेडकर ने दी ।
बता दें कि रिपब्लिकन सेना इस राजनीतिक दल की स्थापना 21 नवंबर 1998 को आनंदराज आंबेडकर द्वारा की गई थी। आनंदराज आंबेडकर यशवन्त आंबेडकर के पुत्र हैं और भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर के पोते हैं। रिपब्लिकन सेना डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की विचारधारा पर काम करती हैं।. यामिनी जाधव के प्रचार में महागठबंधन के सभी सहयोगी दलों के कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है। यामिनी जाधव की प्रचार सभा,रैलियों को नागरिकों का अच्छा प्रतिसाद मिल रही है। यामिनी जाधव ने दोपहर मे भायखला में एक जोरदार रैली की। डोलिमा स्ट्रीट से डॉकयार्ड रोड, कौला बंदर से दारुखाना तक हजारों महायुति कार्यकर्ताओं ने रैली में भाग लिया। यामिनी जाधव ने विश्वास व्यक्त किया कि मतदाता उन्हें जनहित के मुद्दों को उठाने और निर्वाचन क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों के बल पर संसद पहुंचने का अवसर देंगे।