July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्रेक्षक ने लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत नोडल, सहायक नोडल अधिकारियों के संग की बैठक

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।आज प्रेक्षक (सामान्य) गुरप्रीत कौर द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत सभी नोडल,सहायक नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
बैठक में प्रेक्षक ने सभी नोडल अधिकारियों से बिंदुवार उनके कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने क्रिटिकल और वर्नेबल बूथों और उन पर किए जा रहे उपायों के बारे में पूछा। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि क्रिटिकल और वर्नेबल बूथों पर माइक्रो आब्जर्वर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, वीडियोग्राफी, सीसीटीवी आदि की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मतदान कार्यों में लगे सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट सहित अन्य मतदान कार्मिकों को ईडीसी जारी किया गया है। इनके अतिरिक्त होमगार्डों, पीआरडी जवानों, 85 वर्ष के वृद्धों और दिव्यांगो को भी पोस्टल बैलेट आवेदन के आधार पर जारी किया गया है। उन्होंने प्रेक्षक को यह भी अवगत कराया कि निर्वाचन आयोग के सभी ऐप के लिए जिला प्रशासन द्वारा 01 नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
प्रेक्षक ने ईवीएम,वीवी पैट, अन्य चुनाव सामग्री, मतदान कार्मिकों और ईवीएम परिवहन हेतु वाहनों की व्यवस्था, कार्मिकों के प्रशिक्षण, प्रत्याशियों के व्यय आदि की निगरानी व लेखांकन के बारे में भी संबंधित नोडल अधिकारी से जानकारी प्राप्त की।
बैठक में व्यय प्रेक्षक जितेन्द्र पटेल द्वारा बरगदवां टी–प्वाइंट पर एसएसटी नाका लगाने के लिए कहा। पुलिस प्रेक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने एसएसटी और एफएसटी टीमों में मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी के बीच समन्वय रखते हुए प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रेक्षक ने कहा कि शनिवार से उनके द्वारा विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण किया जाएगा। सभी एआरओ और एसएसटी व एफएसटी टीमें और अन्य संबंधित अधिकारी सक्रिय रहकर आदर्श आचार संहिता और निर्वाचन संबंधी नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराएं। प्रेक्षकगण और आरओ के निर्देशों का भी पालन सुनिश्चित करें। पीठासीन अधिकारियों सहित अन्य मतदान कार्मिकों का गहन प्रशिक्षण कराएं, ताकि मतदान के दिन गलती की आशंका को न्यूनतम किया जा सके। प्रेक्षक ने कहा कि हम सबका एक ही लक्ष्य है कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष हो। इसके लिए हम सभी को अगले कुछ दिन साथ रहकर काम करना है। उम्मीद और पूर्ण विश्वास है कि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आप लोग चुनावों को सफलतापूर्वक संपादित करेंगे।
इससे पूर्व जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने प्रेक्षक गण को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। बैठक का संचालन अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा ने किया।
बैठक में व्यय प्रेक्षक रविराज खोगरे, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय, अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह, सीएमओ डॉ नीना वर्मा सहित सभी एआरओ और नोडल/सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित रहें।