
खेत में रखवाली को गए किसान की धारदार हथियार से वार कर हत्या ,हत्या के कारणो का पता नही पुलिस जॉच में जुटी
भाटपार रानी/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)देवरिया जिले के भाटपार रानी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दनउर निवासी रामाश्रय यादव उर्फ कुकुर यादव उम्र करीब 55 वर्ष की धारदार हथियारों से हमला कर 15 मई की देर रात को हत्या कर दी गई है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि वह अपने घर से बाहर रह कर गांव के बाहर स्थित अपने खेत की रखवाली कर रहे थे कि इस दरम्यान ही अज्ञात हमलावरों के द्वारा धार दार हथियार से गले गलफर सहित कनपटी आदि पर गंभीर वार कर मौत के घाट उतार दिया । यह घटना देर रात 15 मई की बताई जा रही है। वही स्थानीय ग्रामीण जब भोर में इस जघन्य हत्या की सूचना पाए तो अवाक एवं सन्न रह गए वहीं बहुतों को सहसा विश्वास ही नहीं हो रहा था कि ऐसा भी हो सकता है।बीती रात गला काटकर यह हत्या ,खेत में फसल की सुरक्षा के करने के दौरान अधेड़, के हत्या किए जाने की है जबकि स्थानीय फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस के लोग घटना की सूचना पर मौजूद रहे विधिक कार्यवाही की जा रही है।शव परीक्षण के बाद मृत्यु के समय की सही जानकारी और कारणों का लग सके गा पता ।
More Stories
डीडीयू की प्रवेश परीक्षा में देशभर से उमड़े अभ्यर्थी
अब्बास अंसारी को सेशन कोर्ट से बड़ा झटका, सजा बरकरार लेकिन मिली जमानत
काली पट्टी बांधकर बिजलीकर्मियों का प्रदर्शन, जेल भरो आंदोलन की तैयारी