December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मतदाता पर्ची वितरण कार्य में शिथिलता पर बीएलओ से मांगा गया स्पष्टीकरण

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। मतदाता पर्ची वितरण कार्य का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधकारी मोनिका रानी के निर्देश पर मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी सुखेन्द्र सिंह, सहायक निदेशक मत्स्य डॉ जितेन्द्र कुमार द्वारा 57-(आंशिक) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र कैसरगंज के घासीपुर, कुण्डासर, डिहवा शेरबहादुरसिंह क्षेत्र के बूथों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मतदाता पर्ची वितरण कार्य की ज़मीनी हकीकत परखने के लिए लगभग 525 घरों का डोर टू डोर सत्यापन किया गया।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि घासीपुर क्षेत्र के बीएलओ प्रमोद कुमार द्वारा 1037 के सापेक्ष 300 एवं संदीप मौर्य द्वारा 1065 के सापेक्ष 480 मतदाता पर्ची वितरित की गई। इसी प्रकार बीएलओ धर्मेन्द्र कुमार द्वारा 1089 के सापेक्ष 350 मतदाता पर्ची वितरित की गई। कुण्डासर क्षेत्र के निरीक्षण में पाया गया कि बीएलओ रामराज पाण्डेय द्वारा 1402 के सापेक्ष 700 एवं बीएलओ कल्पना श्रीवास्तव द्वारा 1232 के सापेक्ष 1100 मतदाता पर्ची का वितरण किया गया। डिहवा शेरबहादुरसिंह क्षेत्र के निरीक्षण में पाया गया बीएलओ मगन बिहारी द्वारा 1296 के सापेक्ष 1050 मतदाता पर्ची वितरित की गई है।
इसी प्रकार ग्राम ऐनीहतिन्सी के निरीक्षण में पाया गया कि बीएलओ विनीत गुप्ता द्वारा 1116 के सापेक्ष 700, वीरेन्द्र मौर्य द्वारा 1109 के सापेक्ष 850, श्रीमती रूकईया खातून द्वारा 980 के सापेक्ष 688, श्रीमती हाशमीन खानम द्वारा 1145 के सापेक्ष 950 एवं श्रीमती उम्मे ऐमन द्वारा 1260 के सापेक्ष 956 मतदाता पर्ची का वितरण किया गया है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बूथ लेवल अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार एवं प्रमोद कुमार द्वारा मतदाता पर्ची वितरण में शिथिलता बरती जा रही है। इस पर उनके द्वारा संतोषजनक कार्य न किये जाने पर चेतवानी पत्र प्रदान करते हुए स्पष्टीकरण दिया गया तथा अन्य को निर्देशित किया गया कि एक दिवस के अन्दर शत-प्रतिशत मतदाता पर्ची वितरित करना सुनिश्चित करें।