November 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आरक्षण छिन लेना चाहती है भाजपा सरकार-जजलाल राय

मन की बात करने वालों को अब करनी चाहिए संविधान की बात-जजलाल राय

भदोही(राष्ट्र की परम्परा)। कांग्रेस कमेटी भदोही के जिला महासचिव जजलाल राय ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 का यह चुनाव संविधान के रक्षकों और भक्षकों के बीच है। एक तरफ वह लोग हैं जो संविधान और आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं।लोग संविधान को बदलना चाहते हैं। उनको इस बार जनता बदल देगी। इस लोकसभा के चुनाव में जनता वोट डालकर भाजपा सरकार की धुलाई करेगी।
10 साल से सरकार है लेकिन उनकी हर बात झूठी है, हर वादा झूठा है।श्री राय ने कहां की यह चुनाव समुद्र मंथन की तरह है। संविधान मंथन का चुनाव है, संविधान में बाबा साहब अंबेडकर ने हमें अधिकार दिए हैं। संविधान हमें सम्मान दिलाता है, नौकरी दिलाता है और आरक्षण दिलाता है। किसानों से वादा किया गया था कि आय दोगुनी कर देंगे। आय दोगुनी नहीं हुई लेकिन डीजल से लेकर कीटनाशकों तक की कीमतें दोगुनी हो गई। किसान फसल तैयार कर रहे हैं लेकिन उचित मूल्य नहीं मिल रहा हैं। कर्ज माफी के नाम पर भी किसानों से छलावा किया जा रहा है।जिला महासचिव ने दावा किया कि ऐसे लोगों का कर्ज माफ करने की बात बीजेपी कह रही है। जिनका कर्ज 5 करोड़ से अधिक है।
कहा कि मोदी जी ने आपकी मुश्किले कम करने और ज़रूरतें पूरी करने की बजाय 5 किलो राशन का बोरा पकड़ा दिया, 5 किलो राशन में क्या होने वाला है। उससे तो ज्यादा लोग काम कर रहे हैं लेकिन मजदूरी का उचित दाम नहीं मिल पा रहा हैं।