Saturday, December 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनिर्वाचन ड्यूटी में लगे कार्मिकों ने फैसिलिटेशन सेंटर में डाक मतपत्र से...

निर्वाचन ड्यूटी में लगे कार्मिकों ने फैसिलिटेशन सेंटर में डाक मतपत्र से किया मतदान

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। लोक सभा समान्य निर्वाचन-2024 में लगे पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय का द्वितीय प्रशिक्षण एचआरपीजी कॉलेज खलीलाबाद में चल रहा है। निर्वाचन ड्यूटी में लगे कार्मिकों को डाक मत पत्र एवं ईडीसी से मतदान की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है।
इसी क्रम में कॉलेज के कक्ष संख्या -01 में विधानसभा मेहदावल का फैसिलिटेशन सेंटर बना है। जबकि विज्ञान संकाय में खलीलाबाद एवं धनघटा विधानसभा का फैसिलिटेशन सेंटर बनाया गया है। फैसिलिटेशन सेंटर पर मंगलवार विधानसभा मेहदावल में 10, विधानसभा खलीलाबाद में 73, विधानसभा धनघटा में 10 कार्मिकों के द्वारा डाक मत पत्र से मतदान किया गया, जबकि विधानसभा मेहदावल के कार्मिकों ने इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट के लिए प्रारूप-12 क पर आवेदन किया गया, जिसके क्रम में संबंधित कार्मिकों को प्रारूप-12 ख पर निर्वाचन ड्यूटी प्रमाण पत्र निर्गत किया गया है, जिसके आधार पर संबंधित कार्मिक अपने निर्वाचन ड्यूटी वाले बूथ पर ईवीएम से मतदान करेंगे। फैसिलिटेशन सेंटर दिनांक 19 मई तक संचालित रहेंगे। निर्वाचन ड्यूटी में लगे कार्मिक डाक मत पत्र से मतदान हेतु अपनी एपिक एवं निर्वाचन ड्यूटी आदेश की छाया प्रति के साथ प्रारूप 12 पर आवेदन अपने विधानसभा के फैसिलिटेशन सेंटर पर आवेदन कर डाक मत पत्र से मतदान कर सकते हैं। इसी प्रकार जो कार्मिक प्रारूप 12 क पर अपनी एपिक एवं निर्वाचन ड्यूटी आदेश के साथ आवेदन करेंगे, उनको प्रारूप 12 ख पर निर्वाचन ड्यूटी प्रमाण पत्र प्राप्त होगा, जिससे वह अपनी निर्वाचन ड्यूटी वाले बूथ पर ईवीएम से मतदान कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments