Saturday, December 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशभवनों के मलबो को उठाने के लिए निर्धारित शुल्क जमा करा कर...

भवनों के मलबो को उठाने के लिए निर्धारित शुल्क जमा करा कर वाहनो का करे प्रयोग- नगर आयुक्त

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
नगर निगम गोरखपुर द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अर्न्तगत स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत निर्माण एवं विध्वंस सामग्रीयों एवं पुराने भवनों के मलबो के निस्तारण के लिए कई स्थलों पर स्टोर बनाये गयें है। नगर निगम, गोरखपुर द्वारा निर्माण एवं विध्वंस सामग्रीयों को एकत्रित करने हेतु सभी स्टोरो पर वाहनों की व्यवस्था की गयी है। इन वाहनो द्वारा महानगर के विभिन्न स्थलों से निर्माण एवं विध्वंस सामग्रीयों का अलग-अलग एकत्रीकरण करते हुए सी0 एण्ड डी0 वेस्ट सेन्टरों पर स्टोर कराया जा रहा है, जिनका आवश्यकतानुसार उपयोग करते हुए फिलिंग एवं अन्य कार्यो में लिया जाता है।
नगर निगम, गोरखपुर द्वारा महानगर वासियों की सुविधा के लिए पुराने भवनो के मलबो को उठाने के लिए निर्धारित शुल्क जमा करा कर वाहनो के द्वारा परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है। इन सामग्रियो का उपयोग सडको को बनाये जाने के लिए गड्ढो एवं जलभराव के स्थानों पर डाल कर लेवलिंग किया जाता है।
निर्माण एवं विध्वन्स सामग्रीयों के तहत सीमेन्ट, क्रंकीट, ईटे, सीमेन्ट के प्लास्टर, स्टील, दरवाजे खिडकियो के फ्रेम, छतो के मलबे, पत्थर, लकडी या लकडी छोटे टुकडे, लोहा, प्लास्टिक पैनल, टाइल, आदि का एकत्रीकरण कर आवश्यकतानुसार इनका उपयोग किया जाता है।
नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने जनता से अपील की है कि, अपने भवनों के पुराने मलबों को सडक पटरी पर एकत्र न कर नगर निगम द्वारा मलबा निस्तारण के वाहनों को निर्धारित शुल्क जमा करा कर हटवा दिया करे तथा निर्माण सम्बन्धित सामग्रीयों को भी अपने ही परिसर में रखे, अन्यथा सडक पटरी पर निर्माण सामग्रीयो को पाये जाने की स्थिति जहा एक तरफ सामग्री को नगर निगम जब्त कर लेगा, वही दूसरी तरफ परिवहन एवं अन्य शुल्क के रूप में जुर्माना भी वसूल करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments