देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी/स्वीप नोडल के नेतृत्व में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय परसिया भण्डारी, देवरिया सदर में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। विद्यालय की छात्रा सृष्टि, रंजना एवं शिखा ने स्वागत गीत, सरस्वती बन्दना एवं मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने कहा कि जाति, धर्म, वर्ग, मजहब से ऊपर उठकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर। इस उत्सव को मनाना है। साथ ही उन्होंने बच्चों को गृहकार्य दिया कि 1 जून को अपने परिवार के समस्त मतदाताओं को ‘पहले मतदान फिर जलपान’ याद दिलाये। बच्चों द्वारा मतदान प्रक्रिया का डेमो दिया गया जिसमें मुख्य अतिथि शालिनी श्रीवास्तव,ग्राम प्रधान सुनील सिंह, प्रधानाध्यापक शमीम अहमद ने मतदान किया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी ग्राम वासियों उपस्थित जन समुदाय को मतदान की शपथ दिलाई तथा हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत सभी में हस्ताक्षर करके 1 जून को मतदान करने एवं अन्य लोगों को प्रेरित करने की शपथ ली। मतदाता जागरूकता संबंधी रंगोली, भाषण एवं निबंध में अव्वल बच्चों को प्रशस्ति पत्र बीएसए द्वारा प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में जिला समन्वयक सामुदायिक शिक्षा आलोक पाण्डे, स्वीप नोडल आशुतोष नाथ तिवारी,शिखर शिवम् त्रिपाठी के साथ-साथ विद्यालय परिवार के अकबर अली, नरेन्द्र तिवारी, खेताराय, संयोगिता शर्मा, अर्चना, वृक्षाली, माधुरी ममता संगीता, उर्मिला, अमरेन्द्र यादव एवं अश्वनी यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन बालेंदु मिश्र ने किया।
More Stories
होटल मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
भक्ति पथ में जाति वर्ग बाधक नहीं
जिले के 11 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई पीसीएस प्री परीक्षा