December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीडीयू के अंग्रेज़ी विभाग में वैल्यू एडेड कोर्स का उद्घाटन 15 को

ढाई सौ से अधिक प्रतिभागी करा चुकें हैं पंजीकरण

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्पर)। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर द्वारा विद्यार्थी हित एवं उनके बेहतर विकास के लिए विभिन्न विभागों द्वारा वैल्यू एडेड कोर्स समय समय पर चलाये जाते हैं। इसी क्रम में विश्वविद्यालय के अंग्रेज़ी विभाग द्वारा कम्युनिकेशन स्किल एण्ड पर्सनालिटी डेवलपमेंट विषय पर वैल्यू एडेड कोर्स संचालित हो रहा है जिसका उद्घाटन ऑनलाइन मोड में 15 मई को किया जाएगा।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. पूनम टण्डन करेंगी , जिसमें मुख्य अतिथि इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकण्टक के कुलपति प्रो. श्री प्रकाश मणि त्रिपाठी होंगे।
उक्त जानकारी देते हुए अंग्रेज़ी विभाग के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम समन्वयक प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि वैल्यू एडेड कोर्स दिनांक 15 मई से शुरू किया जा रहा है जिसमें विद्यार्थी एवं शोधार्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। उन्होंने बताया इस कोर्स के लिए प्रतिभागियों में काफ़ी उत्साह है। 250 से अधिक विद्यार्थियों ने अपना पंजीकरण करा लिया है। यह पूरी तरह निःशुल्क है और इसमें प्रतिभागी को प्रमाण पत्र भी निर्गत किया जायेगा। इस कोर्स में सह समन्वयक की ज़िम्मेदारी का निर्वहन प्रो. अवनीश राय एवं डॉ. शायिका तंज़ील द्वारा किया जाएगा। एक हफ़्ते तक चलने वाले इस कोर्स में महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय वर्धा, इंगलिश एंड फॉरेन लैंग्वेजेज यूनिवर्सिटी , मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी, जन नायक चंद्र शेखर विश्वविद्यालय सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों के विषय विशेषज्ञ अपने व्याख्यानों से प्रतिभागियों को लाभान्वित करेंगे।
इन विषयों पर रहेगा फोकस
संचार कौशल, व्यक्तित्व विकास, इमोशनल इंटेलिजेंस, टीम वर्क, लीडरशिप, पब्लिक स्पीकिंग, लक्ष्य निर्धारण, समय प्रबंधन व कॉन्फिडेंस बिल्डिंग आदि पर होगा।