December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आर सी सी सड़क निर्माण को गुणवत्ता विहीन बता: ग्रामीणों ने रोका

भाटपाररानी/देवरिया
(राष्ट्र की परम्परा)

बनकटा विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम सभा मिश्रौली गुनी टोला में बनकटा ब्लाक के द्वारा कराए जा रहे सड़क के आर सी सी निर्माण ढलाई होने के दौरान ही अजीब वाक्या सामने आया है जहां, ग्रामीणों ने मानक गुणवत्ता विहीन सड़क निर्माण का आरोप लगाया है। साथ ही ग्रामीणों ने काम को भी रोक दिया, वहीं कार्यरत मजदूर काम रोक दिए। तथा इसकी सूचना, ठेकेदार को दी। उनके समझाने पर भी ग्रामीण नही माने।ग्रामीणों ने जे ई शैलेश शर्मा को फोन नम्बर 9450669809 पर वार्ता करके बताया सड़क जो बन रहा है।उसकी मानक समुचित नहीं है। इस कार्य को रुकवाइए।इस पर जे ई ने भड़क गए,बोले तुम कौन हो ये पूछने वाले। इसी बात को लेकर फोन पर बहस हो गयी। वहीं उपस्थित लोगों का कहना है कि जे ई मौके पर आएंगे तब ही काम होगा।लोगो ने कार्य को गुडवत्ता पूर्ण ढंग से कराए जाने की मांग भी किया और प्रदर्शन किया है पत्रकार से जब जेई की वार्ता हुई बोले हम वहां जेई नहीं हैं। वहीं जब लाल बहादुर जेई जो वहां पर तैनात हैं। उनके दूरभाष पर वार्ता किया गया तब उनके द्वारा बताया गया कि घर में शादी है छुट्टी पर हूं चीज गलत नहीं होगी निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराया जाएगा। इस बिच मौके पर खबर लिखे जाने तक जे ई व ठेकेदार नहीं पहुंच सके थे।ग्रामीणों में रविन्द्र यादव, सोनू यादव, धनन न्जय सिंह,मुन्ना कुमार, अभिषेक यादव,संतोष सिंह, प्रदीप,सुजीत,भरत सहित दर्जनों लोग उपस्थित बताए गए हैं।