गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)
मदर्स डे के उपलक्ष्य में उन माताओ के साथ मदर्स डे सेलिब्रेट कीया जो रोड किनारे झोपड़पट्टी बना कर रहती हैं। रविवार को उनके साथ स्पेशल डे पर उनके लिए कुछ स्पेशल की, उनको रेस्टोरेंट ले जाकर वहां पर नाश्ता और खाना खिलाया जिससे माताये खुश हुई और ,एक यह संदेश दिया की जहां आज की डेट में आज कल लोग अपने मां-बाप की कदर नहीं करते हैं वहां पर एक लड़की श्वेता मिश्रा समाजसेवी ने, हम सबको स्पेशल डे पर साथ बैठने का टाइम दिया और और उनको मा बेटी का प्यार सम्मान दिया।
श्वेता मिश्रा ने कहा कि अगर सारी बहू बेटी अगर मां-बाप की सेवा करें तो कहीं भी किसी भी माता को रोड पर या झोपड़पट्टी में जीवन यापन की जरूरत नहीं पड़ेगी, जब तक मुझसे हो सकता है तब तक मैं इसी तरह गरीबों और झोपड़पट्टी में जीवन यापन करने वाली माताओं में खुशियां बांटती रहूंगी ( छोटी सी आशा)
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव