न्यायालय से तारीख देख कर आ रहे युवक पर हुआ था हमला
बड़हलगंज/गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा )गोला थाना क्षेत्र के न्यायालय से तारीख देखकर आ रहे युवक पर रास्ते में चाय की दुकान पर घात लगाए बैठे लोगो ने पीड़ित की पिटाई कर दिया थाI पीड़ित का, आरोपी की पिटाई से सिर फूट गया और पुलिस ही उसे अस्पताल तक ले गईI
पीड़ित का आरोप है कि थोड़ी ही देर बाद घायल युवक को ही एससी एसटी एक्ट का आरोपी बना दिया गया I पुलिस ने पहले तो पीड़ित की
तहरीर पर केस दर्ज किया लेकिन चंद बाद ही आरोपी बनाए गए पक्ष से मिली तहरीर पर भी केस दर्ज कर लिया I पीड़ित ने बताया कि आरोपी को जेल भेजने की जगह, फरियादी बनाने की शिकायत गोला क्षेत्राअधिकारी व एसएसपी से की गई है I एसएसपी ने मामले में जांच का आश्वासन दिया हैI गोला थाना क्षेत्र के बारनगर निवासी विशाल का गांव के ही शंकर से विवाद चल रहा हैI मामला न्यायालय में भी चल रहा है Iविशाल के चाचा लाल बहादुर सिंह ने केस दर्ज कराया और बताया कि 8 मई को भतीजा विशाल कोर्ट से तारीख देखकर लौटा था कि रास्ते में चाय की दुकान पर पीछे से शंकर, जय हिंद, विजय, बबलू ने हमला कर दिया I जिसमें उसका सिर फट गयाI घायल विशाल सिंह जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड नंबर 2 में भर्ती हैI पुलिस ने लाल बहादुर की तहरीर पर केस दर्ज करने के 2 घंटे बाद ही दूसरे पक्ष से आए गुलाब की तहरीर पर मारपीट धमकी एससी एसटी एक्ट का केस दर्ज कर लियाI
पुलिस ने विशाल सिंह अंश सिंह आशीष सिंह सूरत सिंह आरोपी बनाया हैI
हालांकि मामला गोला थाने की पुलिसिया कार्रवाई से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ हैI
More Stories
डॉ आंबेडकर के अपमान पर गृहमंत्री का इस्तीफा लेकर ही खत्म होगा कांग्रेस का आंदोलन
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसान मेला का हुआ आयोजन
कांग्रेस पूर्व जिला उपाध्यक्ष सूबेदार सिंह का हृदयाघात से आकस्मिक निधन