
थारू बाहुल्य गांव पहुँच पदाधिकारियों ने शत प्रतिशत मतदान करने का किया आह्वान
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। प्रधान संगठन व रूल ऑफ लॉ सोसायटी , मालवीय मिशन व नमामि गंगे प्रकल्प के तत्वावधान में को मिहींपुरवा विकास खण्ड के अनुसूचित जनजाति बहुल्य ग्रामों में नशामुक्त , भयमुक्त शतप्रतिशत मतदान चौपाल का आयोजन किया गया। आयोजकों ने राष्ट्र हित समाज हित व धर्म हित मे राष्ट्रवादी चिंतक पार्टी को ही शतप्रतिशत मतदान का आवाहन किया तथा मोदी सरकार की जनकल्याणकारी कार्यो को उपस्थित लोगों के समक्ष रखा।इस अवसर पर अनुसूचित जनजाति की महिलाओं को नशामुक्त भयमुक्त मतदान करने का सामूहिक संकल्प भी दिलाया गया।
कार्यक्रम जनजाति बहुल्य ग्राम सोहनी बलईगांव व अचकवा में चौपाल को संबोधित करते हुए जनपद के ख्यातिलब्ध साहित्यकार मालवीय मिशन जिलाध्यक्ष डॉ अशोक पाण्डेय गुलशन ने कहा कि अनुसूचित जनजाति से सम्बद्ध थारू बंधु सनातन समाज के अभिन्न अंग है इनके सर्वांगीण चौमुखी विकास के लिए भाजपा ने सदैव प्रभावी प्रयास किया है यही कारण है कि सीमावर्ती गाँव के हर क्षेत्र में विकास हर तरफ दिखाई पड़ रहा है अब आवश्यकता इस बात की है कि अधिकाधिक संख्या में भाजपा के पक्ष में मतदान कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का पथ प्रशस्त करें।पर्यावरण विद नमामि गंगे प्रकल्प संयोजक राकेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि , सीमावर्ती इलाकों में शिक्षा , स्वास्थ्य , चिकित्सा के क्षेत्र में व्यापक सुधार हुआ है स्थानीय स्तर पर कृषि आधारित रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ी है इसके चलते थारू जनजातीय बहुल्य ग्रामों में हर घर मे खुशहाली भी दिख रही है हम सब मिलकर लोकसभा प्रत्याशी डॉ आनन्द गौड़ को शतप्रतिशत मतदान कर भारी बहुमत से विजयी बनायेंगे तो रोजगार के संसाधन बढ़ेंगे और महिलाओं के रोजगार सृजन के रास्ते भी खुलेंगे।रूल ऑफ लॉ सोसायटी अध्यक्ष अवध क्षेत्र संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि , नशा से विमुख होकर थारू परिवार खुशहाली के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। सोसायटी अध्यक्ष ने उपस्थित थारू समाज की महिलाओं से नशामुक्त , भयमुक्त शतप्रतिशत मतदान का आवाहन किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी संघ चिंतक सुरेश वर्मा ने किया,कार्यक्रम का संचालन नमामि गंगे तहसील संयोजक जीत बहादुर थारू ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सनातन समाज के नेता विनोद गुप्ता ने किया।
आयोजित चौपाल में प्रमुख रूप से थारू समाज के कन्हैया लाल थारू , राधे किशुन थारू , फूल सिंह थारू , प्रमोद थारू , ब्रिज मोहन थारू , माया देवी , मनीषा , कल्पना देवी , अनिता थारू समेत सैंकड़ों थारू महिलाएं एवं पुरुष मौजूद रहे। इसके पूर्व मटिहा मोड़ पर कृषक चौपाल का आयोजन कर नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा किसानों के हित मे चलाए जा रहे जन कल्याण कारी कार्यक्रमों के बारे मे विस्तार से बताया तथा विषमुक्त खेती व नशामुक्त गाँव बनाने का सामूहिक संकल्प दिलाया और पर्यावरण विद गौरैया संरक्षण के लिए मुहिम चला रहे साहित्यकार मिथिलेश जायसवाल को अंगवस्त्रम पहनाकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर राकेश श्रीवास्तव, पंकज त्रिपाठी राहुल वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
More Stories
तालाब से मिला 15 वर्षीय किशोर का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
सात लोगों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
सलेमपुर में आरएसएस का वन विहार कार्यक्रम संपन्न