July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गोविवि में शोध पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में सत्र 2023 की शोध पात्रता परीक्षा (रेट)के लिए आवेदन प्रक्रिया गुरुवार से प्रारंभ हो गई। इस बार ऐसे सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने वर्ष 2023 तक परास्नातक उपाधि प्राप्त कर ली हो।
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने रेट 2023 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का औपचारिक आरंभ करते हुए आशा व्यक्त की कि विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों को इस परीक्षा से कई प्रतिभावान शोधार्थी मिलेंगे।
इस आवेदन प्रक्रिया में वे अभ्यर्थी भी शामिल होंगे जिन्होंने गत वर्ष 10 अगस्त को निरस्त हुई वर्ष 2023 की रेट परीक्षा दी थी। कुलपति प्रो. टंडन ने कहा कि ऐसे अभ्यर्थियों को नए सिरे से आवेदन तो करना होगा। लेकिन उनसे आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
रेट 2023 की आवेदन प्रक्रिया के द्वारा 33 विषयों में रिक्त 874 सीटों के लिए जून में परीक्षा आयोजित की जाएगी। इनमें 399 सीटें संबद्ध महाविद्यालयों के शोध पर्यवेक्षण हेतु निर्धारित की गई हैं। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. हर्ष सिन्हा ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण की अंतिम तिथि 22 मई है। आवेदन फॉर्म एवं विवरण विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल www.dduguadmission.in पर उपलब्ध है।
इस अवसर पर कुलसचिव प्रो.शांतनु रस्तोगी, प्रो. कीर्ति पांडेय, प्रो. सरिता पांडेय, प्रो. श्रीवर्धन पाठक, प्रो. अहमद नसीम, प्रो. संदीप कुमार, प्रो. विजय कुमार, प्रो उदय सिंह, प्रो प्रत्यूष दुबे, निदेशक जनसंपर्क डा महेंद्र कुमार सिंह तथा प्रवेश प्रकोष्ठ के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

किसी भी विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान और प्रतिष्ठा उसके शोध कार्यों एवं योगदान से बनती है। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय अपने गुणवत्तापूर्ण शोध के लिए प्रसिद्ध रहा है। पीएम उषा योजना में शोध और नवाचार के लिए सौ करोड़ के अनुदान हेतु चयनित होने के बाद विवि अपने शोध योगदान को और अधिक गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उम्मीद है कि शोध पात्रता परीक्षा से विवि और महाविद्यालयों को श्रेष्ठ शोधार्थी मिलेंगे।
प्रो पूनम टंडन
कुलपति