July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विकास भवन में मतगणना सुपरवाइजर व मतगणना सहायकों का प्रशिक्षण संपन्न

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। लोक सभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु दो पालियों में विकास भवन सभागार में कुल 181 मतगणना सुपरवाइजर/मतगणना सहायकों को मतगणना से सम्बन्धित प्रशिक्षण दिया गया।
मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने मतगणना में नियुक्त कार्मिकों को मतगणना के संदर्भ में विस्तृत जानकारी प्रदान की। मुख्य विकास अधिकारी ने कार्मिकों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में 01 जून को मतदान है और 04 जून को मतगणना। इसलिए मतदान और मतगणना के मध्य प्रशिक्षण का अवकाश न होने के कारण इसी समय प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त आप सभी लोगों को मतगणना संबंधी पीपीटी और वीडियो उपलब्ध करा दिया जाएगा। पीपीटी का अच्छी तरह अध्ययन कर लें। सभी निर्देशों को कंठस्थ कर लें। कहीं भी शंका होने पर उसका समाधान मास्टर ट्रेनर के माध्यम से कर लें, ताकि मतगणना में कोई चूक न होने पाए। उन्होंने कहा कि सभी लोग अनुभवी हैं, लेकिन अतात्मविश्वास से मतगणना के दौरान बचें और नियमों का अक्षरशः पालन करें।
मतगणना सुपरवाइजर/मतगणना सहायकों को पहले पी0पी0टी0 के माध्यम से मतगणना के सामान्य प्रक्रिया की जानकारी दी गई। उसके बाद उन्हें ई0वी0एम0/वी0वी0 पैट का प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया। बैठक में 3 मतगणना सुपरवाइजर/मतगणना सहायक बिना पर्याप्त कारण के अनुपस्थित रहे। जिनका 09 मई का वेतन अग्रिम आदेश तक मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बाधित करने का निर्देश दिया गया है।
इस दौरान प्रशिक्षण में पीडी रामदरश चौधरी, डीसी एनआरएलएम बी.बी. सिंह, डीसी उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, जिला कृषि अधिकारी वीरेन्द्र कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव उपस्थित रहें।