बाराबंकी (राष्ट्र की परम्परा)
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में बाराबंकी पुलिस द्वारा पशु तस्करी की घटना कारित करने में प्रयुक्त वाहनों को गोवध निवारण अधिनियम की धाराओं में जिलाधिकारी बाराबंकी को आख्या प्रेषित कर राज्य के पक्ष में, जब्त करने की कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में गोवंशीय पशुओं को आर्थिक एवं भौतिक लाभ प्राप्त करने हेतु क्रूरता पूर्वक लादकर अवैध रूप से परिवहन करने के सम्बन्ध में थाना सुबेहा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 35/2022 धारा 279/429 भादवि व 3/5क/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधिनियम से सम्बन्धित वाहन/ट्रक UP 60 AT 6744 को चिन्हित कर जिला मजिस्ट्रेट बाराबंकी को आख्या प्रेषित की गई, जिसके आधार पर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जब्तीकरण का आदेश पारित किया गया। जिसके अनुपालन में थाना सुबेहा पुलिस एवं प्रशासन द्वारा धारा उ0प्र0 गोवध निवारण अधिनियम की धारा 5(क) की उप धारा 7 के तहत राज्य के पक्ष में जब्त किया गया।
More Stories
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गर्रा नदी का जलस्तर बढ़ा प्रशासन अलर्ट