April 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन

सिकंदरपुर/बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
गांधी इंटर कॉलेज सिकंदरपुर से मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत रैली निकाली गई, जिसमें प्रधानाचार्य संजय कुमार राय ,खंड शिक्षा अधिकारी नवानगर अनूप कुमार त्रिपाठी एवं जीआईसी प्रवक्ता कमलेश तिवारी व विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं कर्मचारी भाग लिए।हरी झंडी प्रधानाचार्य संजय कुमार राय ,खंड शिक्षा अधिकारी नवानगर अनूप कुमार त्रिपाठी , जीआईसी प्रवक्ता कमलेश तिवारी और चौकी इंचार्ज सिकंदरपुर के द्वारा दिखाई गई। रैली के अंतर्गत विद्यालय के छात्र , छात्राएं ,अध्यापक ,
कर्मचारी एवं अधिकारी ने नगर भ्रमण किये और 1 जून 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने का कार्य किया।रैली में विद्यालय के ज्ञान प्रकाश राय, अजय कुमार राय, रमेश कुमार यादव, विजय कुमार यादव, शशिकांत कुशवाहा, अभिजीत राय, हेमेंद्र राय, संजीव कुमार राय, इत्यादि शामिल रहे।