April 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दो पक्षो मे जमकर मारपीट

14 नामजद दो गिरफ्तार

बड़हलगंज/गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)
कस्बे के लालगंज मुहल्ले मे दारु पीने से मना करने पर दो समुदायो मे जमकर मारपीट हो गई। एक पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने 14 व्यक्तियों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया। कोतवाल अश्वनी पांडेय ने बताया कि मामले की जांच सीओ रत्नेश्वर सिंह कर रहे है।पुलिस को दिए तहरीर मे लालगंज मुहल्ला निवासी प्रकाश उर्फ टोनी सोनकर ने कहा है कि मंगलवार की रात साढ़े 11 बजे एक समुदाय विशेष के लोग दारु पीकर शोर कर रहे थे,और मैने उन्हें मना किया तो वे लोग मारपीट करने लगे।