
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) शिक्षक संघ के तत्वाधान में राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप की जयंती महावीर छपरा के शाही कंपलेक्स पर मनाया गया जिसमें महाराणा प्रताप के गौरवशाली व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया तथा उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया ।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नेता अमरेन्द्र शाही ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में महाराणा प्रताप के आदर्शों पर चलकर समाज के अंतिम पायदान पर खड़े प्रत्येक व्यक्ति को साथ लेकर चलने से ही शक्तिशाली राष्ट्र का निर्माण हो सकता है।इस अवसर विशिष्ट बीटीसी के प्रदेश संगठन मंत्री शिक्षक नेता संजय राज सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप ने समाज में गौरव के साथ जीने का प्रेरणा दिया और विदेशी आक्रमणकारियों के सामने कभी भी अपने राष्ट्र के स्वाभिमान को नतमस्तक करने का कार्य नहीं किया।
लेखपाल संघ जिला अध्यक्ष विवेक सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप ने घास की रोटियां खाना पसंद किया पर मुगलों की अधीनता स्वीकार नहीं किया।महाराणा प्रताप भारतीय इतिहास के सूर्य थे।
इस अवसर पर पूर्व ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख पिपरौली राजकुमार शाही,शिक्षक रणधीर प्रताप शाही शिव प्रसाद शर्मा,आशुतोष सिंह, गजेंद्र सिंह,पूर्व ग्राम प्रधान विवेक शाही,वीरभद्र सिंह, निहाल शाही,रामस्वार्थ,अमेरिका, रामजन्म,बबलू शाही आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
बेचू साथ पोखरे के पास बने विवाह भवन से हजारों की चोरी
सपा की मासिक बैठक में संगठन को मजबूत करने का दिया जोर
संपूर्ण समाधान दिवस: 121 शिकायतों में 9 का निस्तारण, 6 टीमें मौके पर भेजी गई