
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।जनपद के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मुजुरी मे मंगलवार को सुबह कुछ युवकों के साथ क्रिकेट खेल रहे एक युवक के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक मौत हो गई जिससे ग्राम सभा मे घटना की जानकारी मिलते ही परिजनो व ग्रामीण में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मुजुरी मे मंगलवार को सुबह कुछ युवकों के साथ क्रिकेट खेल रहे 18 वर्षीय अमरनाथ पुत्र मन्नु के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से बुरी तरह से झुलस गया। घटना की जानकारी युवक के साथियों ने परिजनो को दिया। आनन फानन मे इलाज के लिए परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पनियरा ले गये जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।मौत की जानकारी मिलते ही परिजनो सहित ग्राम सभा मे कोहराम मच गया ।यह घटना उस समय हुआ जब सुबह हल्का फुल्का गरज के साथ बारिश हो रहा था। उसी समय कुछ युवक क्रिकेट खेल रहे थे जिसमें मन्नु आकाशीय बिजली के चपेट मे आ गया जिससे मौत हो गया।मौत होने से परिजनो का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!