December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दो दिवसीय प्रान्त समीक्षा-योजना बैठक हुआ संपन्न

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) अभाविप गोरक्ष प्रांत की दो-दिवसीय प्रांत समीक्षा-योजना बैठक सलेमपुर में हुई संपन्न।
गोरक्ष प्रांत में जुलाई से चलेगा सदस्यता अभियान, 6 लाख 6 हजार 212 सदस्यों को जोड़ेगी अभाविप ।
अभाविप 1 लाख मेधावियों को करेगी सम्मानित – मयंक

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की दो दिवसीय प्रांत समीक्षा-योजना बैठक देवनगर जिला स्थित तेजस्वी पैलेस, लार सलेमपुर में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की गई व गत वर्ष में प्रांत की समस्त इकाइयों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा कर आगामी सत्र की कार्ययोजना को तय किया गया। बैठक में मुख्य रूप से अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल तथा क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही की उपस्थिति रही।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरक्ष प्रांत की समीक्षा योजना बैठक में इकाइयों द्वारा गत सत्र में की गई सदस्यता, इकाई गठन, राष्ट्रीय कार्यक्रम, अभियान एवं संगठनात्मक विषयों की समीक्षा की गई एवं आगामी सत्र हेतु सदस्यता अभियान, इकाई गठन, प्रतिभा सम्मान समारोह, परिसर चलो अभियान, अन्य प्रमुख कार्यक्रम तथा विभिन्न सांगठनिक कार्यक्रमों की वृहद योजना तैयार की गई। अभाविप गोरक्ष प्रांत के 17 सांगठनिक जिला तथा दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय सहित प्रांत के सभी 8 विश्वविद्यालय आगामी 1 जुलाई से सदस्यता अभियान चलाएंगे, गोरक्ष प्रांत द्वारा इस सत्र में सदस्यता का लक्ष्य 6 लाख 6 हजार 212 रखा गया है। गोरक्ष प्रांत प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम के द्वारा प्रांत के सभी 17 संगठनात्मक जिलों में 1 लाख से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करेगी।
परिसर संस्कृति को पुनः जीवंत बनाने और आनंदममयी सार्थक छात्र जीवन परिसर हेतु गोरक्ष प्रांत के सभी शैक्षिक परिसरों में ‘परिसर चलो अभियान’ के माध्यम से विद्यार्थियों को पुनः परिसर जाने हेतु प्रेरित करने को विशेष अभियान चलाएगी ।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल ने कहा कि, “अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा परिसर संस्कृति को पुनः जीवंत करने हेतु देश के सभी शैक्षिक परिसरों में ‘परिसर चलो अभियान’ चलाया जा रहा, वर्तमान परिदृश्य में परिसर जाने वाले छात्रों की संख्या में काफी कमी हुई है, जिसके चलते उनका व्यक्तित्व विकास नहीं हो पा रहा है। इसी समस्या के निवारण हेतु विभिन्न माध्यमों से अभाविप इस अभियान को चला रही।”

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरक्ष प्रांत के प्रांत अध्यक्ष डा० राकेश सिंह ने कहा कि अभाविप शैक्षिक परिसरों में कार्य करने वाली एक मात्र छात्र संगठन है जो परिसरों में रचनात्मक गतिविधियों को प्रोत्साहित कर छात्रों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर देती है। अभाविप का विस्तार आज शैक्षिक परिसरों के साथ ही सामाजिक, खेल, शोध, मेडिविजन, पर्यावरणीय, सेवा, आदि क्षेत्रों में भी हुआ है। सभी क्षेत्रों में कार्य हेतु बैठक में व्यापक चर्चा कर उसकी योजना तैयार की गई है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूर्वी-उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही ने कहा कि,” अभाविप कार्यकर्ता निर्माण से व्यक्तित्व निर्माण के ध्येय पर कार्य करने वाला छात्र संगठन है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा की गई कार्ययोजना सर्वव्यापी एवं सर्वस्पर्शी होती है, जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग लाभान्वित होता है। गोरक्ष प्रांत ने आगामी सत्र हेतु वृहद योजना बनाई गई है, जिसपर कार्यकर्ता साल भर कार्य करेंगे।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरक्ष प्रांत के प्रांत मंत्री मयंक राय ने कहा कि, अभाविप के कार्यकर्ता कॉलेज-कैम्पस में छात्र संबंधी समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हैं तथा उसके निवारण हेतु कार्य करते हैं।
समस्त शैक्षिक परिसरों में प्रवेश-परीक्षा और परिणाम नियमित करने को लेकर अभाविप काम करेगी। अभाविप रचनात्मक गतिविधियों और कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों का व्यक्तित्व निर्माण हो ऐसा चिंतन कर अपने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की है जिसे सभी संगठनात्मक जिले प्रभावी रूप से क्रियान्वित करेंगे।