बलिया (राष्ट्रकी परम्परा)
दुबहड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बसरिकापुर ढाले पर स्थित कपड़े की गुमटी में रविवार की सुबह अज्ञात कारणों से लगी आग से लाखों रुपए के कपड़े सहित नगदी जलकर खाक हो गया। जानकारी के अनुसार शशि भूषण राम पुत्र विष्णु चंद्र राम निवासी रामपुर टिटीही ने रोज की भांति रविवार की शाम को दुकान बंद करके घर चले गए थे कि, अचानक किसी अज्ञात कारणों से गुमटी में रविवार की सुबह करीब 5:00 बजे आग लग गई। गुमटी से धुआं निकलता देख किसी ने फोन किया की दुकान में आग लग गई है,
आग लगने की सूचना मिलते ही शशि भूषण राम भागे भागे दुकान पर आए। आने से पहले ही वहां उपस्थित लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया और आग को बुझाने में सफल रहे। लेकिन देखते ही देखते दुकान में रखा सारा कपड़ा जलकर खाक हो गया था। आसपास के लोग आग को बुझाने में तत्पर रहे, नहीं तो आस पास की गुमटी सहित झोपड़ियो में आग पकड़ लेता तो न जाने कितना नुकसान हो जाता । शशि भूषण राम के परिवार की भरण पोषण करने के लिए यही एकमात्र साधन गुमटी थी, वह भी आग में जल कर वेवस जीने के लिए मजबूर कर दिया। आग लगने की जानकारी दुबहड़ थाना को दिया गया । सूचना मिलते ही दुबहड़ थाना अध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी मौके पर आकर पीड़ित दुकानदार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
More Stories
सीडीओ ने एफएमडी टीकाकरण अभियान का किया उद्घाटन
जिंदा जलाने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार
राज्य महिला आयोग की सदस्य का जनपद भ्रमण आज