सुखपुरा/बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
बलिया- सिकंदरपुर मार्ग पर रविवार को भरखरा गांव के यादव मोड़ पर अज्ञात वाहन और बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।थाना क्षेत्र के धरहरा गांव के निवासी अजीत चौहान (28) पुत्र भुआल चौहान एवं मुकेश चौहान (24) पुत्र राजाराम चौहान धरहरा से सिकंदरपुर की तरफ बाइक से जा रहे थे कि भरखरा गांव के यादव मोड़ पर किसी वाहन से उनकी जोरदार टक्कर हो गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।टक्कर मारने के बाद वाहन चालक अपना वाहन लेकर भाग गया।सूचना पर सुखपुरा पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तब तक अजीत चौहान की मौत हो गई थी।मुकेश को इलाज हेतु पुलिस जिला अस्पताल ले गई जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम