
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)
। जिले के धनघटा थानाक्षेत्र से बहने वाली कुआनो नदी में ग्राम मझौरा के निकट रविवार की दोपहर एक डोंगी नाव पलट गईl जिससे नदी में डूबकर दो बच्चों और एक बुजुर्ग सहित 3 की मौत हो गई।
प्राप्त समाचार के अनुसार ग्राम मझौरा के नकहा टोला निवासी गोपाल पुत्र बरखू (62) अपने इकलौते पोते आर्यन पुत्र शैलेंद्र (11) और शिवम पुत्र सुनील (12) के साथ गांव के पास स्थित कुआनो नदी के किनारे भैंस चरा रहे थे। दोपहर में भैंसें नदी में जाकर नहाने लगीं। इसी बीच कुछ भैंसें नदी के दूसरी तरफ चली गईं। उन्हें वापस लाने के लिए गोपाल ने नदी के किनारे बंधी मछुआरों की नाव लेकर जाने लगे और सहयोग के लिए उन्होने अपने पोते आर्यन और शिवम को भी साथ ले लिया। नाव नदी की बीच धारा में पहुंची थी कि उसमें पानी भरने लगा और देखते ही देखते नाव डूब गई। इस घटना में दोनों बच्चों समेत गोपाल भी डूब गए। नदी किनारे भैंस चरा रहे एक अन्य बच्चे ने घटना की सूचना ग्रामीणों और उनके परिजनों को दिया। देखते ही देखते घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से घण्टों की मशक्कत के बाद तीनों लोगों को नदी से बाहर निकाल लिया और एम्बुलेंस की सहायता से उन्हें सीएचसी हैंसर बाजार ले गयीl जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक धनघटा अनिल कुमार ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’
भाजपा शिक्षा का अधिकार छीनना चाहती है : अखिलेश यादव
तालाब से मिला 15 वर्षीय किशोर का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी