मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री धर्मरावबाबा अत्राम को बेस्ट पीपुल्स लीडर के न्यूज़मेकर्स अचीवर्स अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया। उन्होंने स्टेज पर अपने जीवन की संघर्षमय कहानी बताई कि महाराष्ट्र के नागपुर से आगे गढ़चिरौली में कैसे वह जनता के पसंदीदा नेता बने। कैसे वह नक्सलियों के द्वारा 17 दिनों तक बंधक बनाकर रखे गए थे। धर्मरावबाबा अत्राम को एक नई जिंदगी मिली और साथ ही साथ वह यह अवार्ड हासिल करने के लिए 1400 किलोमीटर का लंबा सफर तय करके आए। यह सम्मान पाकर वह बहुत ही खुश हैं। उन्होंने गढ़चिरौली में पांच हज़ार परिवारों को माइनिंग में काम दिया है और आगे भी वह अपने गांव के लोगों की भलाई, रोज़गार के लिए काम करते रहेंगे।बता दें कि महाराष्ट्र दिवस और मजदूर दिवस पर मुंबई के यशवंतराव चव्हाण सभागार में 16वें न्यूज़मेकर्स अचीवर्स अवार्ड का आयोजन किया गया। वैदेही तामन द्वारा आयोजित इस समारोह में धर्मरावबाबा अत्राम सहित कई अचीवर्स को सम्मान से नवाजा गया। उल्लेखनीय है कि उस महान नेता की जीवनी पर एक फिल्म “धर्मरावबाबा अत्राम – दिलों का राजा” भी बनकर तैयार है, नक्सलियों के चंगुल में 17 दिन गुजारना उनके लिए कितना मुश्किल रहा होगा, इस पूरी यात्रा को इस फ़िल्म में दर्शाया गया है।
More Stories
विजय नन्दन पांडेय ने हिन्दू युवक सभा में राष्ट्रीय संयोजक का दायित्व संभाला – बी एन तिवारी
कुरेश नगर के ख्वाजा उस्मानगनी ईमारत के अवैध नवनिर्माण पर तोड़क मुहिम जारी
कुर्ला एल विभाग मनपा प्रभाग 163 व 164 बना अवैध नवनिर्माण का हब