
कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)l सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मोहम्मद अजीम ने बताया कि प्रदेश में दुर्घटनाओं एवं दुर्घटना में बढ़ती हुई मृतकों की संख्या में कमी लाना सरकार की सर्वोच्य प्राथमिकताओं में सम्मिलित है, जनसामान्य को यातायात एवं सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करके एवं इनके पालन के प्रति संवेदनशील बनाकर सड़क दुर्घटनाओं की संख्या कमी लाने एवं लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 तथा इस सीजन में चल रहे वैवाहिक / धार्मिक आयोजनों के कारण सड़क पर अधिक आवागमन होने की प्रबल सम्भावना के दृष्टिगत, समस्त स्टेकहोल्डर विभागों के सहयोग से सड़क सुरक्षा पखवाडा ( 22.04.2024 से 04.05.2024 तक) मनाये जाने का निर्णय लिया गया है।
सड़क सुरक्षा पखवाडा दृष्टिगत चालक/परिचालक लाईसेंस धारक का शनिवार 04.05.2024 को सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय में कैम्प लगाकर अधिक से अधिक चालक परिचालक स्वास्थ एवं नेत्र परीक्षण कराया गया। परीक्षण कार्यक्रम में डा० सुरेश पटारिया मुख्य चिकित्साधिकारी, मो०अजीम सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, डा० आख्दी० कुशवाहा-अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, विनोद कुमार सिंह नेत्र परीक्षण अधिकारी, राकेश कुमार नेत्र परीक्षण अधिकारी, डा० स्नेहा कुमारी नेत्र सर्जन, सद्दाम हुसेन फार्मासिस्ट एवं स्वास्थ व परिवहन विभाग के अधिकारी/कर्मचारी स्वास्थ एवं नेत्र परीक्षण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
More Stories
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
भूतपूर्व सैनिकों व आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यक्रम