शत-प्रतिशत पर्ची वितरण कराए जाने के दिये निर्देश
बहराइच(राष्ट्र की परम्परा)लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट में स्थापित इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम का जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ डीएम ने ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों से मोबइल पर वार्ता कर जिले में मतदाता पर्ची वितरण कार्य की प्रगति का जायज़ा लेते हुए l निर्देश दिया कि शत प्रतिशत मतदाता पर्ची का वितरण सुनिश्चित कराया जाए ताकि 13 व 20 मई 2024 क़ो जनपद में होने वाले मतदान में मतदाताओं क़ो मताधिकार का प्रयोग करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस अवसर पऱ मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह,जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेंद्र द्विवेदी,अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ज्योति चौरसिया,ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सुमित तिवारी व अन्य संबंधित मौजूद रहे।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष