
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान का कैंसर से लंबी बिमारी के बाद शुक्रवार सुबह निधन हो गया। सूचना पर कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई।कम्युनिस्ट पार्टी के स्थानीय इकाई के सदस्यों ने संत यतीनाथ मंदिर प्रांगण में एक शोक सभा का आयोजन किया ।वक्ताओं ने उनके द्वारा समाज के दबे कुचले और पिछड़ों के उत्थान की लड़ाई से लेकर उनके राजनीतिक सफर पर प्रकाश डाला,कहा कि अतुल अंजान ने अपना राजनीतिक सफर 1977 में शुरू किया था।वह सबसे पहले लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष चुने गए थे।वह सबसे प्रतिभाशील और सक्रिय कम्युनिस्ट नेताओं में से एक थे।इन्होंने समाज में एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी अपनी पहचान बनायी। दीनानाथ सिंह,विप्लव सिंह,शिवजी राम,गुलामन राजभर,महेश कुमार,शंकर रौनियार,धर्मेंद्र ठाकुर आदि मौजूद रहे।अध्यक्षता पारस नाथ सिंह व संचालन विक्रमा राम ने किया।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस