
संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 861 रैंक मिला
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। सलेमपुर विकाश क्षेत्र के ग्राम – छपरा प्रयाग पोस्ट- सोहनाग, सलेमपुर जनपद,देवरिया निवासी आदित्य कुमार पुत्र उमाशंकर ने संघ लोक सेवा आयोग( यूपीएससी )2023 की परीक्षा में 861 रैंक पाया जिसपर क्षेत्र के लोगो ने बढ़ाई दिया ।आदित्य के पिता उमाशंकर सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं बड़े पिता शिव शंकर प्रसाद सहायक वाणिज्य प्रबंधक के पद पर गोरखपुर में कार्यरत है। आदित्य कुमार की बड़ी मम्मी अभिलाषा देवी पूर्व जिला पंचायत सदस्य हैं।आदित्य के बड़े भाई अभिषेक कुमार चौधरी रक्षा मंत्रालय में अधिशासी अभियंता/प्रोजेक्ट आफिसर (ग्रूप ‘ए’ आफिसर) के पद पर लखनऊ में पोस्टेड हैं और गार्जियन के रूप में कामरेड सतीश कुमार क्षेत्र के ख्यातिलब्ध मार्क्सवादी नेता हैं।आदित्य की शिक्षा लखनऊ टाउन हॉल इंटर कॉलेज एवं पब्लिक इंटरमीडिएट कॉलेज लखनऊ में संपन्न हुई थी । स्नातक की शिक्षा वेंकटेश्वर कॉलेज दिल्ली- दिल्ली विश्वविद्यालय से सम्पन्न करने के उपरांत आदित्य ने सिविल सेवा की परीक्षा को उत्तीर्ण कर क्षेत्र और जिले का मान बढ़ाने में सफलता प्राप्त किया है।सिविल सेवा की परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात पहली बार अपनी माता सुमन देवी और मामा राकेश के साथ गांव पहुंचे ये लखनऊ से कृषक एक्सप्रेस ट्रेन से सलेमपुर रेल्वे स्टेशन पर उतरे रेलवे स्टेशन पर सुबह से ही सैकड़ो को संख्या में ग्रामीण और क्षेत्रीय लोग इनके स्वागत हेतु गाजे बाजे के साथ उपस्थित रहे । सैकड़ो की संख्या में लोगो ने इनका स्वागत सलेमपुर नगर से लेकर गांव तक किया जिसमे सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाह भाजपा नेता,जयनाथ कुशवाहा उर्फ गुड्डन ,अशोक पाण्डेय ,नगर के प्रमुख व्यापारियों में अशोक मोदनवाल, समाज सेवी यशवंत सिंह, अमित सिंह,चुनमुन सिंह, सपा नेता मनीष यादव,अशोक यादव, जयनुदीन अख्तर, रियाज अहमद, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अमरेश सिंह बबलू, आदि गणमान्य लोगो ने माल्यार्पण कर स्वागत किया ।गांव पहुंचने पर इनके द्वारा जिले के प्रसिद्ध परशुराम धाम मंदिर पर भगवान परशुराम का आशीर्वाद लिया गया।इसके बाद अपने घर पहुंच अपने दादा दादी के चित्र पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया ।बधाई देने वालों में माकपा नेता सतीश कुमार,प्रेम चंद यादव, शिव शंकर प्रसाद डॉक्टर असलम ( पूर्व प्रधान) शंकर प्रसाद, अशोक श्रीवास्तव, सिकंदर, प्रेमचंद यादव, दुर्गेश पासवान, रामनिवास यादव ,संजय कुमार ,बालेंद्र मौर्य, हरे कृष्णा कुशवाहा, भाजपा नेता त्रिपुनायक विश्वकर्मा, ,राजेश मोदनवाल, सुशील यादव, राम छोटू चौहान, जेपी सिंह, विंध्याचल, रामचंद्र यशवंत सिंह,अजीत सिंह, धर्मेंद्र गौड़, रितेश मद्धेशिया, सुधाकर पासवान, सहित क्षेत्र के तमाम संभ्रांत व्यक्तियों में अवध नारायण शर्मा ,श्री नारायण प्रमोद लाल श्रीवास्तव ,मुन्ना शुक्ला, रामनारायण सिंह ,राम नारायण लाल एडवोकेट ,शशांक मिश्र,रामनारायण प्रसाद ,कोल प्रसाद ,मांगी प्रसाद सहित तमाम लोगों ने आदित्य को बधाई दिया ।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम