
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)जनपद में विगत 72 घण्टे में हुई भारी वर्षा के दृष्टिगत तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) अन्तर्गत बहराइच-लखीमपुर हाई-वे पर रायबोझा के निकट स्थित क्षतिग्रस्त पुल का जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने आकस्मिक निरीक्षण कर हालात का जायज़ा लिया। मौके पर पहुंचे डीएम डॉ. चन्द्र ने राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड लोक निर्माण विभाग लखीमपुर को सूचित करते हुए क्षतिग्रस्त पुल की तत्काल मरम्मत कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। डीएम व एसपी ने मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा (मोतीपुर) ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा डॉ. जंग बहादुर यादव व तहसीलदार डॉ. सुनील कुमार को यातायात तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस