रात के अंधेरे में निकाला जा रहा मिट्टी

प्रति ट्राली 800 से 1000 रु में बेचकर मालामाल हो रहें खनन माफिया

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।स्थानीय थाना क्षेत्र सिंदुरिया में इन दिनों धड़ल्ले से हो रहा अवैध मिट्टी खनन और जिम्मेदार तमाशाबीन बने हुए हैं । प्राप्त समाचार के अनुसार अवैध खनन पर प्रशासन द्वारा रोक लगाकर अवैध खनन करने वाले माफियाओं के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया है बावजूद इसके स्थानीय लोडर संचालक और जेसीबी मालिकों के द्वारा धड़ल्ले से अवैध मिट्टी खनन का कार्य किया जा रहा है ।इन अवैध मिट्टी खनन कार्यों में संलिप्त खनन माफिया मिट्टी को प्रति ट्राली रु 800 से ₹1000 में बेचकर मालामाल हो रहे हैं पतरेंगवां,अरनहवां, हरिहरपुर,गोबरही, नरायनपुर,खजुरिया, बड़हरा मीर,सोनवल सहित दर्जनों गांवों में बिना सरकारी आदेश के धड़ल्ले से अबैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है।सूत्र बताते है कि जेसीबी मालिक और लोडर संचालक रात के अंधेरे में धड़ल्ले से मिट्टी खनन कार्य को अंजाम दे रहे है,ट्रालियों की खड़खड़ाहट से आमजन की नींद खराब हो रही है।अब सवाल सबसे बड़ा यह है कि आखिर जब खनन कार्य अबैध है तो खनन माफिया किसके आदेश पर क्यों इस कुकृत्य को अंजाम दे रहे हैं।क्या उन्हें तनिक भी शासन और प्रशासन का खौफ नही है या यह मान लिया जाय कि इस आचार संहिता में खुली छूट है।
एसडीएम सदर रमेश कुमार ने बताया कि अबैध खनन की सूचना मिल रही है जल्दी ही टीम बनाकर अबैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।