April 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बेटे ने पिता के साथ मारपीट कर पिता को किया घायल

जैतीपुर/शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
झोपड़ी के ऊपर से बिजली का केबिल निकालने का विरोध करने पर बेटे ने पिता के साथ मारपीट कर ईंट से हाथ कुचल दिया।बैसरा के हरिपाल नें थाने में प्रार्थना पत्र देकर बेटे सोनू पर कारवाई की मांग की। बताया रविवार रात 8 बजे वह अपनी झोपड़ी में लेटा था,तभी बेटा सोनू बिजली की केबिल लाया और झोपड़ी के ऊपर से डालने लगा। आग लगने की संभावना को देखते हुए उसने मना किया तो गाली गलौज करने लगा, हाथ से केबिल हटाने की कोशिश की तो धमकी दी तेरे हाथ ही नहीं रखेंगे और मारपीट करने लगा।पास में रखी ईंट उठाकर मुझे पकड़ लिया और ईंट से मेरा हाथ कुचल दिया।चीखने चिल्लाने पर धमकी देकर भाग गया। बताया सोनू पहले भी तीन-चार बार मारपीट कर चुका हैं। थाना प्रभारी अवधेश सिंह सेंगर ने बताया वह अभी बाहर हैं थाने पहुंचने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।